जुबिन नौटियाल की पार्टी में मारपीट और छेड़छाड़ प्रकरण में पुलिस ने दर्ज कराए बयान

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 04:16 PM (IST)

देहरादून: मशहूर गायक जुबिन नौटियाल की बर्थ-डे पार्टी में हुई मारपीट और युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस 10 दिन बाद भी सच्चाई का खुलासा नहीं कर सकी। मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंचने के बाद जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी जया बलूनी को सौंपी गई। डीजीपी अनिल रतूड़ी के अल्टीमेटम के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटना से संबंधित बयान दर्ज कराये। घटना स्थल का दौरान करने के साथ सीसीटीवी फूटेज की जानकारी भी हासिल की। पुलिस क्षेत्राधिकारी जया बलूनी ने बताया कि अभी जांच जारी है। मामले की रिपोर्ट जल्द सौंपी जायेगी। इस मामले में शुक्रवार को जुबिन नौटियाल ने भी डीजीपी अनिल रतूड़ी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। जिसके बाद डीजीपी ने तीन दिन का अल्टीमेटम देकर जांच रिपोर्ट तलब की थी। 

 

14 जून को गायक जुबिन नौटियाल की बसंतविहार थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में बर्थ-डे पार्टी चल रही थी। इस दौरान शशांक मलिक ने जुबिन नौटियाल पर मारपीट और महिला दोस्त के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बसंत विहार थाने में तहरीर दी थी। जुबिन नौटियाल ने भी शशांक मलिक के खिलाफ बसंतविहार थाने में तहरीर दी थी। शशांत मलिक और जुबिन नौटियाल ने डीजीपी से मिलकर मामले की जांच की मांग कर चुके हैं। जिस रेस्टोरेंट में मारपीट हुई वहां के सीसीटीवी फूटेज मिलने से पुलिस लगातार इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे खराब थे इसलिए फूटेज रिकवर करने के लिए हार्डडिस्क को लैब भेजा गया है।

Punjab Kesari