चारधाम यात्रा से पहले हाईटेक हुई पुलिस, सड़क हादसों को रोकने के लिए खरीद रही नए उपकरण

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 04:05 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इसी के चलते पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है।

जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा की शुरुआत होने से पहले पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी के चलते पुलिस ने नए वाहनों को खरीदने के साथ-साथ कई नए उपकरण भी खरीदे हैं। इससे पुलिस को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी सहायता मिलेगी। पुलिस ने ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर स्पीड रडार गन की खरीदारी की है जिससे रैश ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं होगी। ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर से जहां दूर से ही वाहन का नंबर कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगा स्पीड रडार गन दूर से ही गाड़ी की गति पायलट को बता देगी, जिससे पुलिस समय पर वाहनों को रोककर उस पर कार्रवाई कर सकेगी।

वहीं डायरेक्टर जनरल लॉ ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा कोष के अन्तर्गत हर साल अब पुलिस इस तरह के उपकरणों की खरीदारी करेगी, जिससे आने वाले समय में पुलिस की ताकत दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती ही जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static