'महाव्रत' को लेकर पुलिस अफसर हुए सचेत, 2 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 03:02 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): पुलिसकर्मियों ने विभाग के खिलाफ विरोधी तेवर अपना लिए हैं। उनके द्वारा वेतन विसंगति और लंबित मांगों को लेकर वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से रोष व्यक्त किया जा रहा है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कर्मियों के विरोध की भनक लग चुकी है जिसको लेकर अधिकारी सचेत हो गए हैं।

पुलिसकर्मियों द्वारा इस विरोध प्रदर्शन को महाव्रत का नाम दिया गया है। इस विरोध का पता चलने पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ मिलकर गोपनीय बैठक की है। उनका कहना है कि अगर कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे तो पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो जाएगी।

इस विरोध पर रोक लगाने के कारण अधिकारियों द्वारा दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और 8 कर्मियों को निगरानी में रखा गया है। कर्मियों को निलंबित करने के कारण इस विरोध ने अधिक भयानक रुप धारण कर लिया है। अधिकारियों को बड़ी सूझबूझ से इस मामले को सुलझाना होगा।