18 साल बाद पुलिस नियमावली बनकर हुई तैयार, पुलिसकर्मियों के प्रमोशन का रास्ता हुआ साफ

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 05:36 PM (IST)

देहरादूनः 18 साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड पुलिस नियमावली बनकर तैयार हो गई है। इस नियमावली पर कैबिनेट की मुहर भी लग चुकी है। इसके साथ ही अब कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। 

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस नियमावली ना बन पाने के कारण पिछले काफी समय से कई पुलिसकर्मियों की पदोन्नति रुकी हुई थी। इसके साथ ही अब नवंबर महीने के अंत तक विभागीय प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। पुलिस नियमावली ना होने के कारण अधिकांश प्रमोशन प्रक्रिया को पुलिसकर्मी कोर्ट में चुनौती देते रहे हैं। इसके साथ ही कई पदों की प्रमोशन प्रक्रिया भी कई सालों तक अटकी रही है। इसी के चलते पिछले लंबे समय से पुलिस नियमावली तैयार करने की कोशिश की जा रही थी। 

वहीं पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय जीएस मर्तोलिया ने बताया कि नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नियमावली की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड बनने के बाद से पुलिस विभाग की नियमावली नहीं बन पाई थी। विभागीय प्रमोशन प्रक्रिया पुलिस स्थापना कमेटी के द्वारा होती है। 

Nitika