धर्म संसद में मुस्लिमों के विरुद्ध नफरत वाला भाषण देने के आरोपियों को पुलिस ने भेजा पेशी का नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 06:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेश होने का नोटिस भेजा है जिन पर हाल में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुस्लिमों के विरुद्ध नफरत फैलाने वाला भाषण देने का आरोप है।

जितेंद्र नारायण त्यागी को पहले वसीम रिजवी के नाम से जाना जाता था और वह उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे। रिजवी ने हिन्दू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदल लिया था। हरिद्वार कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बुधवार को कहा, “हमने अब तक रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को पेश होने का नोटिस भेजा है। धर्मदास को भी नोटिस भेजा जा सकता है जो इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में नामजद तीसरे व्यक्ति हैं।”

इस बीच धर्म संसद के आयोजकों द्वारा बनाई गई कोर कमेटी सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस को एक आवेदन सौंपा जिसमें एक अज्ञात ‘मौलाना' पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले में एक जवाबी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, अधिकारी ने कहा कि सब कुछ इस पर निर्भर करेगा कि जांच आगे कैसे बढ़ती है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static