पुलवामा हमले को लेकर पुलिस ने कश्मीरी छात्रों से की भड़काऊ बयान ना देने की अपील

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 05:45 PM (IST)

देहरादूनः पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान नहीं देने की रविवार को अपील की। 

कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मौजूदः एडीजी 
जानकारी के अनुसार, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार ने बताया कि पुलवामा हमले को लेकर पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं। ऐसे समय में उत्तराखंड में पढ़ाई कर रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों को आग में घी डालने वाले भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए। हालांकि, कुमार ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मौजूद है। 

संदेश भेजने वाले कश्मीरी छात्र को किया गया गिरफ्तारः एसएसपी

एडीजी ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले पर खुशी जताते हुए व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को संदेश भेजने वाले एक कश्मीरी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कैसर राशिद नाम के छात्र को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि राशिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Nitika