पुलिस महानिदेशक की चेतावनी- जमातियों के पास सामने आने के लिए केवल आज तक की मोहलत

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 01:33 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में केवल पिछले 4 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में 4 गुना वृद्धि हुई है। इसके मद्देनजर पुलिस ने तबलीगी जमातियों को सामने आने के लिए आज तक की मोहलत देते हुए कड़ी चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि उसके बाद जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में ऐसे दृष्टांत सामने आए हैं, जहां दिल्ली से आए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हमारी पुलिस, खुफिया एजेंसिया और शासन-प्रशासन का तंत्र ऐसे तबलीगियों का पता लगाने में जुटे हुए हैं । ये लोग निजामुद्दीन दिल्ली में गए थे और उसके बाद यहां आए। चूंकि उनमें कोरोना संक्रमण की संभावना हो सकती है और इससे न केवल उनकी जान को बल्कि राज्य में भी संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है। उन्होंने दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में या अन्य स्थानों में जाकर राज्य में आए सभी तबलीगियों से तत्काल सामने आने का आग्रह किया और कहा कि वे प्रशासन और पुलिस के सामने सोमवार 6 बजे तक अपने आप को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो उनकी जांच करवाई जाएगी, उन्हें पृथक वास में रखा जाएगा और उन्हें पूरी मेडिकल मदद की जाएगी।

वहीं राधा रतूड़ी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई जानबूझकर इसे छुपाता है और 6 अप्रैल के बाद यह जानकारी संज्ञान में आती है कि उसने संक्रमण फैलाया तो आपदा प्रबंधन कानून और आइपीसी की धाराओं में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की कार्रवाई की जाएगी। उनके फैलाए संक्रमण से अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Nitika

Related News

हरिद्वार में लगातार बारिश के चलते चेतावनी रेखा से ऊपर गंगा नदी, आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी

CM धामी ने उत्तराखंड में बारिश व भूस्खलन से बंद सड़कों को शीघ्र खोलने के दिए निर्देश, दी ये चेतावनी

सड़कों पर गड्ढों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का किया घेराव, दी ये चेतावनी

चमोली में मूसलाधार बारिश के कारण मलबा आने से बद्रीनाथ NH बंद,यात्रियों को भारी परेशानी

भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद, तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी

ऋषिकेश में एक सिख पर्यटक ने धारदार हथियार से मचाया उत्पात, तलवार की चपेट में आने से 1 युवती घायल

बद्रीनाथ राजमार्ग पर बार-बार भूस्खलन होने से यातायात बाधित, आने-जाने वाले दोनों मार्गों पर जाम की स्थिति

हल्द्वानी में गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी जलकर खाक, आग की चपेट में आने से झुलसी महिला

रुद्रपुर : लव जिहाद मामले में पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, तो..विधायक ने लगाई दरोगा को फटकार

रुद्रप्रयाग में गोली हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी