उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों को परेशान करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 02:09 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में कथित तौर पर तीर्थयात्रियों को परेशान करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करवाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने बताया कि जांच में थाना बड़कोट में तैनात पुलिसकर्मी अंकुर चौधरी का मामले में लिप्त होना पाया गया, जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

वहीं इस संबंध में कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है और चारधाम यात्रा के दौरान 'अतिथि देवो भवः' की थीम पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी और पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static