राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली निष्पक्ष निर्वाचन की शपथ

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 04:54 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन कराने की शपथ ली।

देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल के. रतूड़ी, ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन कराने एवं धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।

इसके साथ ही, राज्य के सभी तेरह जनपदों के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन और नरेंद्रनगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में भी स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन कराने का संकल्प लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static