2019 लोकसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है राजनीतिक बदलावः हरीश रावत

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 05:49 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कहा कि ‘उत्तरायणी’ से मौसम के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में सियासत का भी मिजाज बदलेगा। विधानसभा चुनाव में पिछले साल किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में हार का सामना करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री, असम के कांग्रेस महासचिव प्रभारी के रूप में कांग्रेस से लोगों को जोड़ने में अपना समय दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बात करते हुए हरीश रावत ने मौसम और सियासत के बदलने की समरूपता पेश की। उन्होंने कहा कि ‘उत्तरायणी’ के साथ-साथ देश में राजनीतिक बदलाव की भी प्रतीक्षा हो रही है। उत्तरायणी में सूर्य की दिशा दक्षिणी गोलाद्र्ध से उत्तर गोलार्द्ध की ओर बदलती है। इससे ठंड का समापन शुरू होता है और यह मकर संक्रांति से पहले होता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि राजनीतिक आकाश में एक नए सूर्य का उदय होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हरीश रावत को आम चुनाव में हरिद्वार या नैनीताल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
 

Nitika