HC के रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाने के फैसले के बाद से राजनीतिक बयानबाजी हुई शुरू

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 12:02 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के द्वारा रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाने के बाद से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अब हाईकोर्ट राज्य सरकार को फटकार लगा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का कामकाज सही नहीं है। सरकार ने नदियों के संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए कोर्ट ने रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाकर एक बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ-साथ गरिमा दसौनी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण जैसे मामले में भी सरकार गंभीर नहीं है। इसके कारण ही सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। 

वहीं भाजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करती है। इसके साथ-साथ भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उत्तराखंड एक छोटा राज्य है और कुछ लोग मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर समस्या डालने के स्थान पर सीधे हाईकोर्ट में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करती है लेकिन कहीं ना कहीं कोर्ट का यह फैसला राज्य के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है। 
 

Nitika