NH-74 घोटाला मामले में सियायत तेज, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 12:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बहुचर्चित एनएच-74 घोटाले को लेकर राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में एसआईटी के द्वारा 2 अधिकारियों को नोटिस दिए जाने के बाद नया मोड़ आ गया है।

भाजपा केवल नौटंकी करना जानतीः कांग्रेस 
जानकारी के अनुसार, इस मामले में एसआईटी के द्वारा आईएएस पंकज पांडे और चंद्रेश यादव को नोटिस थमा दिया गया है। इसके बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में कांग्रेस के द्वारा सरकार पर जमकर हमला बोला जा रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल नौटंकी करना ही जानती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की पहले सीबीआई के द्वारा जांच करने की बात कही गई थी लेकिन अब एसआईटी के द्वारा जांच करके मामले की लीपापोती की जा रही है। 

सरकार जीरो टॉलरेंस पर कर रही कामः भाजपा 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े अधिकारियों को बचाना चाहती है। वहीं इस मामले में भाजपा प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है जबकि सरकार के बड़े-बड़े अधिकारियों को ही जांच के दायरे में ही रखा गया है। 

Nitika