HC के राफ्टिंग बैन के फैसले के बाद से राजनीति शुरू, किशोर उपाध्याय ने सरकार पर खड़े किए सवाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 11:04 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के द्वारा रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। 
PunjabKesari
कांग्रेस ने सरकार पर लगाए आरोप 
कोर्ट के इस फैसले के बाद से सरकार इस फैसले का विश्लेषण कर रही है, वहीं इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कोर्ट के फैसले के बाद सरकार पर सवाल खड़े करने हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस फैसले के बाद से 1 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसके साथ हा राज्य के राजस्व में भी बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं किशोर उपाध्याय ने कहा कि सरकार कोर्ट के इस फैसले के बाद भी गहरी नींद में सो रही है। 

भाजपा ने किया पलटवार 
वहीं इस कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस वार पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए फैसलों का भुगतान अब राज्य सरकार को करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी भाजपा अब इन फैसलों को सुधारने का काम कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static