हरिद्वार में निर्माण कार्यों को लेकर राजनीति हुई शुरू, हरीश रावत ने भाजपा पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 04:17 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की ध्मनगरी हरिद्वार में निर्माण कार्यों के कारण इन दिनों हाईवे और शहर के अंदर चारों तरफ जाम नजर आ रहा है। निर्माण कार्यों को लेकर राजनीति भी गरमा गई है।
PunjabKesari
शहरी विकास मंत्री ने डीएम को दिए सख्त निर्देश जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में पिछले कई सालों से हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है। चारधाम यात्रा और गर्मियों के मौसम में शहर में अमृत योजना के अन्तर्गत सीवर और रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के कारण स्थिति और खराब हो गई है। इस पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जल्द ही दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री से मिलने की भी बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को दोबारा से ट्रैफिक योजना बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

पूर्व सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना 
बता दें कि हरिद्वार में निर्माण कार्यों को लेकर राजनीति में बवाल मच गया है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार बार-बार सड़कें खोदकर उस पर मिट्टी डालने का काम करेगी ताकि वह जनता को पहले के कुंभ मेले की तरह आने वाले कुंभ मेले के पैसों को हजम कर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static