निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड में हलचल, मतदान स्थलों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 02:21 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल देखने को मिल रही है। मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। उत्तरकाशी जिले के 43 मतदान केंद्रों में कुल 52 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसमें से 24 संवेदनशील और 10 अति संवेदनशील हैं। 20 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए 200 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। 

एसपी ददनपाल ने बताया कि मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 सीओ, 4 इंस्पेक्टर, 59 सब इंस्पेक्टर, 25 हेड कांस्टेबल, 274 कांस्टेबल, 124 होमगार्ड सहित एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। सभी मतदान केंद्रों में 3 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था को देखते हुए 450 संदिग्ध लोगों को पाबंद भी किया गया है।  

बता दें कि, जिले में 3 नगर पालिका सहित 2 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए कुल 132 प्रत्याशी दावेदारी कर रहे हैं। इसके लिए कुल 42,730 मतदाता 18 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static