शिक्षा का अधिकारः पैसा ना मिलने पर गरीब बच्चों को नहीं मिलेगा निजी स्कूलों में दाखिला

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 04:13 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में छात्रों को पिछले 2 सालों से राज्य में शिक्षा के अधिकार के तहत मिलने वाला पैसा नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या के चलते निजी स्कूलों ने बच्चों को दाखिला ना देने का फैसला लिया है जिस कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा की सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाएंगी। निजी स्कूलों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें पैसा नहीं मिलता तो वह पढ़ रहे बच्चों को भी स्कूल से निकाल देंगे। 

राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक मुकुल सती ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह बच्चों को धनराशि दें ताकि बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान किया जा सके। वहीं निजी स्कूल भी सरकार को आवेदन कर चुके हैं कि राज्य के 3009 स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चें पढ़ रहे है और उनकी 2 साल की फीस देनी बकाया है।

बता दें कि शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों को 25 फीसदी सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित करनी होती है। इन पर जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से दाखिले किए जाते हैं और सरकार निर्धारित फीस का भुगतान करती है।