भारी बारिश का कहरः 11 किमी. तक का पैदल सफर तय कर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 12:27 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में लगातार हो रही आफत की बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। भारी बारिश के चलते एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों के द्वारा 11 किमी. तक पैदल चलकर अस्पताल में पहुंचाया गया। 

जानकारी के अनुसार, राज्य के कई जिलों में भारी बारिश लोगों के लिए कहर बनकर बरस रही है। इसी के चलते पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों के द्वारा 11 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करके अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं परिजनों का कहना है कि घर पर प्रसव करवाने में गर्भवती महिला की जान को खतरा हो सकता था। इसी के चलते उसे 11 किमी. तक की चढ़ाई करके अस्पताल में पहुंचाया गया। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़कों का संपर्क मार्ग टूट जाने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसके कारण ही गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान पैदल लाने के स्थान पर अन्य कोई विकल्प नहीं था। बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। 

Nitika