मौसम साफ रहने पर भराड़ीसैंण परिसर में प्रेमचन्द और त्रिवेंद्र करेंगे ध्वजारोहण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 05:37 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौसम साफ रहने पर सम्मिलित होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है, जब गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भराड़ीसेंण विधानसभा भवन में 15 अगस्त को वह मुख्यमंत्री के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां विधान परिसर में पौधारोपण भी किया जाना है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनना सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान है।

वहीं प्रेमचंद अग्रवाल ने अवगत करवाया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहले ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं विधानसभा देहरादून में उनके द्वारा झंडारोहण किया जाएगा तत्पश्चात मौसम के ठीक रहने पर वह और मुख्यमंत्री देहरादून से हेलीकॉप्टर के द्वारा भराड़ीसैंण पहुंचेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static