विधानसभा अध्यक्ष ने छठ पूजा पर दी शुभकामनाएं, लोगों से की ये अपील

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 10:43 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने छठ पूजा के प्रथम व्रत ‘नहाए-खाए' की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सन्देश में कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ के 4 दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार से नहाय-खाय के साथ हो गई है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सछ्वाव और शांति के साथ मनाएं।

वहीं प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए और हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने इस दौरान आह्वान किया है कि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। पूर्व के त्योहारों की भांति छठ भी घर पर ही मनाने का प्रयास करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static