बजट सत्र की तैयारियां शुरू, जिलाधिकारी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 02:24 PM (IST)

चमोली(भूपेन्द्र भंडारी): उत्तराखंड का विधानसभा बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होने जा रही है। यह सत्र 20 मार्च से शुरु होकर 28 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। 

भराडीसैंण में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभागों को सत्र के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को जल्द ही चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने सत्र के लिए प्रत्येक विभाग को अपनी प्रगति रिपोर्ट अपडेट रखने के लिए कहा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते व्यवस्थाओं की योजनाएं सभी विभागीय अधिकारी उपलब्ध करवा दें। सत्र के सफल आयोजन के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके कार्यों का निभाने का आदेश दिया। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।