केदारनाथ धाम में रोप-वे विकसित करने की तैयारी, 18 किमी की दूरी कुछ मिनटों में होगी तय

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 12:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का कार्य पिछले काफी समय से चल रहा है। इसी क्रम में केदारनाथ धाम में रोप-वे विकसित करने की भी तैयारी की जा रही है। 

स्विट्जरलैंड की तर्ज पर होगा रोप-वे का विकास 
जानकारी के अनुसार, गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक लगभग 18 किमी तक की दूरी लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा पैदल चलकर तय की जाती है। इसी को लेकर स्विट्जरलैंड और कनाडा की तर्ज पर केदारनाथ धाम में भी रोप-वे बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही देहरादून से लेकर ऋषिकेश के लिए मैट्रो या किसी अन्य यातायात की भी व्यवस्था की जा रही है। 

विधायक और अधिकारी विदेश जाने की कर रहे तैयारी 
बता दें कि इसी प्रोजेक्ट के चलते शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में कई विधायकों और अधिकारियों के द्वारा विदेश जाने की तैयारी की जा रही है। स्विट्जरलैंड और कनाडा में दुनिया के नंबर वन रोप-वे बने गए है। इसी की तर्ज पर केदारनाथ धाम में भी रोप-वे को विकसित किया जाएगा। इसके द्वारा 18 किमी की दूरी को कुछ मिनटों में ही तय किया जा सकेगा। 

Nitika