उत्तराखंड में 8 जून से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, प्रशासन ने तैयारियां की शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:26 AM (IST)

देहरादूनः कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर संशय के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं। चारों धाम- गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तो काफी पहले से ही खुल चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते इस यात्रा पर अभी तक रोक थी लेकिन अब प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 8 जून से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। इसके लिए पहले राज्य सरकार अन्य राज्यों से बात करेगी।

वहीं उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि अन्य राज्यों से बात होने के बात इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। बाहर के राज्यों से आने वाली गाड़ियों यहां आने के लिए पहले से इजाजत लेनी पड़ेगी।

बता दें कि इस बार हर साल की भांति भीड़ नहीं दिखेगी। सीमित यात्रियों को ही इस बार यात्रा का मौका मिल सकेगा।

Nitika