15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की पूर्ण

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 05:17 PM (IST)

 

हल्द्वानीः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कैंची धाम में हर साल की भांति इस बार भी 15 जून को मेले के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हर साल हजारों की संख्या में श्रद्वालु बाबा नीम करोली महाराज के धाम में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बीते 2 साल में कोरोना महामारी के कारण मेला नहीं हो पाया था, जिसके चलते इस साल मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। मेले के सफल आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूर्ण कर चुका है।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिकोण से मेले को 5 सेक्टर में बांटा गया है। मेले के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालमेल बनाकर मेले में यातायात, पेयजल, विद्युत, शौचालय, सुरक्षा और पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का सही से निर्वहन किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static