बागेश्वर में 14 जनवरी से शुरू होगा उत्तरायणी मेला, तैयारियां में जुटा प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 11:00 AM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 14 जनवरी से होने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उत्तरायणी मेला जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का प्रमुख मेला है। इसी के चलते सरयू नदी से मेला स्थल नुमाइश खेत को जोड़ने वाले पैदल पुलों का निर्माण चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर में रंगाई और पुताई का काम जोरों पर चल रहा है। मकर संक्रांति के स्नान के लिए घाटों को बेहतर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले व्यापारियों की दुकान लगाने के लिए स्थान तैयार किया जा रहा है। वहीं बागेश्वर की पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल स्वयं मेले की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भव्य मेला होगा। मेले के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी तरह की कोई बात ना हो।

बता दें कि यह मेला धार्मिक, ऐतिहासिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक विरासत का द्योतक है। मकर संक्रांति के दिन सरयू के पावन जल से मेलार्थी स्नान कर बाबा बागनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। सरयू बगड़ में राजनीतिक पंडाल लगते हैं। कुली बेगार आंदोलन की सफलता के बाद से यह परंपरा चली आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static