निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां हुई तेज, कांग्रेस ने बनाई रणनीति

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 06:34 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सोमवार को देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक द्वारा कार्यकर्त्ताओं को निकाय चुनाव के लिए निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त निकाय चुनाव को लेकर रणनीति भी तय की गई।

प्रीतम सिंह ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वह सरकार के एक साल के असफल कार्यकाल को जनता तक पहुंचाएं। इसके साथ-साथ सरकार को यह बताया जाए कि उन्होंने एक साल के कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया है। इसी के चलते जनता निकाय चुनाव में कांग्रेस को वोट डालगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static