दुग्ध उत्पादक अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में की पहल

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 03:59 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने गुरुवार को कहा कि अन्य प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों एवं राज्य के बेरोजगार लोगों को कम लागत में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार, बोरा ने प्रवासियों और बेरोगारों को कम लागत में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना तथा गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंतर्गत तीन और पांच दूधारु पशुओं के क्रय हेतु 25 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया है। साथ ही अनुदान एवं नगरीय क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया है।

Edited By

Diksha kanojia