राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हुए दिल्ली के लिए रवाना, सकुशल पूरा किया उत्तराखंड का दौरा

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 05:21 PM (IST)

रुद्रप्रयागः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे को सकुशल पूरा कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली केे लिए रवाना हो गए हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के चलते रविवार को सुबह हेलीकॉप्‍टर से केदारनाथ पहुंचे। यहां तीर्थ पुरोहित और अधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने कुछ समय गोचर में व्यतीत किया। 

इस उपलक्ष्य में उनके साथ राज्‍यपाल डॉ केके पाल और मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। उसके बाद राष्ट्रपति बदरीनाथ धाम पहुंचे,वहां परिजनों के साथ पूजा करने के बाद वह वायु सेना के विमान से देहरादून के लिए रवाना हो गए, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वापस गौचर लौटना पड़ा था। 



उत्तराखंडी व्यंजनों का चखा स्वाद 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में शनिवार को राजभवन में उत्तराखंडी व्यंजनों का भोज तैयार किया गया। उन्होंने झंगोरे की खीर, कुमाऊंनी रायता और आलू-जख्या का स्वाद चखा। उनके भोजन के मेन्यू में वेजीटेबल कटलेट, कढ़ी पकोड़ा, पनीर मखनी, सब्ज बहार, कद्दू की सब्जी, पंच रत्न दाल, चावल के साथ पूरी, नान, रोटी और परांठा थे। कद्दू की सब्जी को राष्ट्रपति की पसंदीदा बताया जाता है।