ट्रांसपोर्टर की मौत को लेकर इंदिरा हृदयेश ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 02:13 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): भाजपा कार्यालय में जहर खाने के बाद ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडेय की हुई मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

इंदिरा हृदयेश का कहना है कि प्रकाश पांडेय को लेकर उनकी बात मुख्यमंत्री से भी हुई थी। उन्होंने कहा कि मृतक ट्रांसपोर्टर की आस्था भाजपा में थी इसलिए वह अपनी समस्याओं का समाधान करवाना चाहता था। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अगर ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडेय उनके पास मदद के लिए आते तो वह उनकी हर प्रकार से मदद करती और उनके ट्रकों को रेता-बजरी ढोने में लगा देती।

इसके साथ उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने 12 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते कही थी लेकिन सरकार द्वारा इस बात का खंडन करना बहुत गलत है।