प्रिंसिपल ने पढ़ाई का लालच देकर नाबालिग से करवाया घर का काम, बाल आयोग ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 02:33 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में प्रिंसिपल के द्वारा एक नाबालिग छात्रा के साथ बाल मजदूरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर बच्ची को पढ़ाई और पालन पोषण का लालच देकर उससे घर का काम करवाया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून के केंद्रीय विद्यालय का है, जहां पर प्रिंसिपल चमोली के एक गरीब परिवार की बच्ची को पढ़ाई और पालन पोषण का लालच देकर अपने साथ घर ले आई। बच्ची का स्कूल में दाखिला करवाने के स्थान पर प्रिंसिपल ने उसे घर में बंधक बना लिया। इसके साथ ही बच्ची से घर का सारा काम भी करवाया और उसके साथ मारपीट भी की। वहीं इस घटना की सूचना बच्ची ने अपने परिवार को दी। पीड़ित परिवार ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के द्वारा मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बता दें कि पुलिस के द्वारा कार्रवाई ना करने पर बाल आयोग ने मामले मे संज्ञान लिया। बाल आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय को शिकायत पत्र लिखा और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
 

Nitika