प्रीतम सिंह ने अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार पर लगाए आरोप, कहा- डर के साए में जी रहे लोग

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 06:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। 

लोग डर के साए में जीने के लिए मजबूरः प्रीतम सिंह 
जानकारी के अनुसार, प्रीतम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर इस अभियान को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों को भ्रमित किया जा रहा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि  सरकार के द्वारा अधिकारियों से 1904, 1938 और 1992 के नक्शे के हिसाब से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोग डर के साए में जीने के लिए मजबूर हैं। 

मलिन बस्तियों के लोगों को सरकार के द्वारा भेजा गया नोटिस 
वहीं मलिन बस्तियों के लोगों को भी सरकार के द्वारा नोटिस दिया जा चुका है। इस पर प्रीतम सिंह ने कहा कि मलिन बस्तिवासियों को मालिकाना हक दिया गया है। इसके साथ ही कानूनी रूप से मलिस बस्तियों को बसाया गया है। इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा मलिन बस्तिवासियों को नोटिस दिया जा रहा है। कांग्रेस के द्वारा सरकार की इस तरह की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। 

Nitika