देहरादून में नए मेयर के बनते ही लोगों पर पड़ने जा रही हाउस टैक्स की मार, दरों में हुई बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 02:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नए मेयर के बनते ही लोगों पर हाउस टैक्स की मार पड़ने जा रही है। दरअसल साल 2014 के बाद अब नगर निगम के द्वारा हाउस टैक्स की दरों को बढ़ाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि इस संबंध में विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए टैक्स बढ़ाना जरूरी है। वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि यह गलत निर्णय है और कांग्रेस पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि पहले ही बिजली, पानी और रोडवेज के किराए के साथ लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बता दें कि देहरादून में नव निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक के बाद निगम में आने वाले सभी भवन स्वामियों पर बढ़ा हुआ हाउस टैक्स लागू होगा। भवन स्वीमियों पर 45 रुपए से 450 रुपए तक भवन कर में बढ़ोतरी होगी लेकिन यह बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2018 से ही मानी जाएंगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने पूर्ण रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static