एटीएम में एक बार फिर से पैसों की किल्लत, चारधाम यात्रा पर आए पर्यटक हो रहे परेशान

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 05:00 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के एटीएम में एक बार फिर से पैसों की समस्या होने लग पड़ी है। इससे आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले में पिछले कई दिनों से एटीएम में कैश ना होने के कारण एटीएम बंद पड़े हैं। इससे लोगों को पैसों के लिए घंटों तक कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा रहा है। इसके साथ ही एटीएम में पर्याप्त कैश ना होने के कारण पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ एटीएम में भारी भीड़ होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। 

बता दें कि चारधाम यात्रा अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। देश-विदेश से राज्य में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है। वहीं इस दौरान एटीएम में पैसों की किल्लत आने से पर्यटकों को असुविधा हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static