पंडित दीनदयाल योजना के तहत जिले के 61 गांव में उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 12:12 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर जिले में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैम्पस में एक महीने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 
PunjabKesari
यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ.राजेन्द्र डोभाल ने बताया कि इसमें पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गढ़वाल और कुमाऊं के 61 गांवों में विज्ञान और तकनीकी के द्वारा उद्यमिता विकास का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी 4 क्लस्टर्स पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें साइंस सिटी बनाने का प्रयास भी शामिल है। 

महानिदेशक ने कहा कि राज्य विज्ञान और तकनीकी परिषद देहरादून में साइंस सिटी बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही अल्मोड़ा में मौसम परिवर्तन को लेकर क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static