चारधाम होने के कारण फूलों की खेती में होगा बढ़ावा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 06:29 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम होने के कारण फूलों की खेती रोजगार का साधन बन सकती है। फूलों की खेती को राज्य में रोजगार का बढ़िया साधन बनाने की दिशा में उद्यान मंत्रालय ने काम शुरु कर दिया है। केंद्र से इसके लिए मदद लेने की बात की जा रही है। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए यह व्यवसाय रोजगार के नए द्वार खोल सकता है। 

सरकार फूलों की खेती को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरु करने जा रही है। इसके अतिरिक्त राज्य में फूलों का बाजार विकसित होने की संभावनाएं है। इसे महसूस करते हुए उद्यान विभाग फूलों की खेती को बढ़ावा देने की कार्ययोजना में जुट गया है।

बता दें कि चारधाम होने के कारण यहां फूलों की बहुत अधिक मांग है। इसके अतिरिक्त राज्य में हजारों मंदिरों में भी रोजाना सैकड़ों टन फूल चढ़ाए जाते हैं। इसके साथ-साथ शादी-पार्टियों में फूलों की बड़ी मांग है।