गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 11:11 AM (IST)

हरिद्वार: गांधी अम्बेदकर की विरासत के बैनर तले चंद्राचार्य चौक पर धरना दिया गया। बेंगलूर की पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या व उनके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त रूप से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व पत्रकारों ने धरने में शिरकत की। समाजसेवी शिक्षाविद बीना शास्त्री ने कहा कि निष्पक्ष व आपसी भाईचारे को लेकर गौरी लंकेश लगातार समाज को जागृत करने का काम कर रही थी, लेकिन कुछ लोगों को उनकी विचारधारा पसंद नहीं आ रही थी।

उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर समाज को आइना दिखाने का काम करता है, लेकिन कुछ लोग षड्यंत्र के तहत पत्रकारों की आवाजों को भी दबाने का काम कर रहे हैं जो कि समाज व देश हित में सही नहीं हैं। इस दौरान धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि बोलने की आजादी को छीनने का काम किया जा रहा है।

प्रैस क्लब के अध्यक्ष मनोज सैनी, वरिष्ठ पत्रकार पी.एस. चौहान, राजेश शर्मा, आदेश त्यागी, संदीप रावत, रत्नमणि डोभाल, नरेश गुप्ता व अहसान अंसारी के  अलावा युवा पत्रकारों ने भी धरने को अपना समर्थन दिया।