भ्रष्टाचार रोकने को लिए CBI जनता कोे कर रही जागरूक

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 01:02 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में सीबीआई देहरादून की ओर से राज्यभर में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत देहरादून और अन्य जिलों में मोबाइल पर मैसेज के अतिरिक्त विभिन्न जगहों पर एंटी-करप्शन के पोस्टर लगाकर और जनता से सम्पर्क करके भ्रष्टाचार के खिलाफ सहयोग करने की मांग की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, सीबीआई देहरादून की ओर से भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए अभियान के अन्तर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड में केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, सरकारी और निजी वाहनों और विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करते पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि शिकायत करने के लिए सीबीआई की ओर से मोबाइल नंबर के अतिरिक्त लैंडलाइन नंबर और मेल आईडी भी जारी की गई है। जनता को बताया जा रहा है कि कौन-कौन से विभागों की शिकायत की जा रही है।