हरिद्वारः DM की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित, कई समस्याओं का किया गया समाधान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 11:21 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

जनता मिलन में अधिकतर समस्याएं छात्रवृति, चकबन्दी, चकरोड, बिजली पानी, पैमाइश, पेंशन आदि की रही। जनता मिलन में कुल 28 समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इसके साथ ही शेष आवेदन को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ निस्तारण के लिए प्रेषित किया गया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें।

वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को जनता मिलन में ही शिकायत का निस्तारण व्यक्तिगत तौर पर किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर ही जिस पटल से निस्तारण होना है, शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुलाकर संतोषजनक कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static