पुष्कर सिंह धामी अचानक पहुंचे ISBT, जन सुविधाओं का निरीक्षण किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 06:55 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को देहरादून स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पहुंच गए। उन्होंने वहां यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
PunjabKesari
पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें और एक सप्ताह के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए।
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोडर् पर चस्पा की जाए। बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो, काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाए। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static