राजमार्ग के बार-बार अवरुद्ध होने से PWD के अधिकारी परेशान, धारी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 05:34 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग के बीच ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। 90 फीसदी राजमार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद डामरीकरण भी हो चुका है लेकिन इस साल जगह-जगह बादल फटने, अतिवृष्टि होने और भूस्खलन होने से राजमार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। इससे परेशान होकर पीडब्लूडी अधिकारियों ने मंगलवार को धारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

दरअसल, 2 दिन से श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच अतिवृष्टि के कारण नरकोटा में राजमार्ग बंद है। इससे पहले कलियासौड़ के पास बादल फटने से कल्वर्ट और पुस्ते बह गए थे। वहीं 10 दिन पहले तोताघाटी में चट्टान ही गिर गई थी। इससे परेशान पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा ने धारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बता दें कि 2020 में भी जब श्रीनगर से करीब 57 किमी दूर ऋषिकेश की ओर तोताघाटी में कई महीने काम करने के बाद जब राजमार्ग नहीं खुल रहा था और कई मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं थी तो पीडब्लूडी ने अक्तूबर 2020 में क्षेत्र की देवी चमराड़ा देवी की शरण ली थी। पीडब्लूडी और ठेकेदार ने तोताघाटी में नया मंदिर बनाने का संकल्प लिया। इसके कुछ दिन बाद राजमार्ग खुल भी गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static