अवैध खनन के खिलाफ की गई छापेमारी, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:48 PM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत)ः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने पूरे दल बल के साथ गौला खनन निकासी गेट में छापेमारी की। इससे गेट में कार्यरत कर्मचारियों और खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। 

नीतीश मणि त्रिपाठी ने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान छापेमारी कार्रवाई को व्यापक पैमाने में देख कई खनन माफिया नदी छोड़ भाग खड़े हुए। 

वन विभाग द्वारा चलाए गए व्यापक छापेमारी अभियान में लालकुआ गेट की 687 वाहनों की चेकिंग की गई। इसके साथ वाहनों के ई रामन्ने, टोकन, आरआईएफडी चिप सहित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की भी जांच की गई और वाहनों की खामियां पाई जाने पर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई को निर्देशित भी किया गया।

Punjab Kesari