Kumbh मेेले में रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी सुविधा, रुड़की से गुजरेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 05:34 PM (IST)

रुड़कीः उत्तर प्रदेश में कल से कुंभ मेले का आगाज होने जा रहा है। इसी के चलते प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे विभाग ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है।

जानकारी के अनुसार, संगमनगरी प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी के चलते रेलवे विभाग ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जिसमें गाड़ी संख्या 04510 भटिंडा से 13 जनवरी को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर चलकर 14 जनवरी को रात 2 बजे प्रयागराज स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वहीं प्रयागराज से 04509 ट्रेन 15 जनवरी को रात 10 बजकर 30 मिनट पर चलकर रुड़की रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन शाम 7 बजकर 30 पर भटिंडा पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 फरवरी तक चलाई जाएगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04514 चंडीगढ़ से 14 जनवरी, 18 फरवरी और 1 मार्च को चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04512 अंब अंदौरा से 19 जनवरी, 8 फरवरी और 2 मार्च को चलेगी। बता दें कि यह ट्रेनें भटिंडा और चंडीगढ़ से सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए प्रयागराज के प्रयागघाट रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।


 

Nitika