उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 04:48 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश भी हुई। 

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर, नैनीताल, चमोली, हेमकुंड साहिब में रुक-रुककर बारिश हुई। इससे राज्यवासियों को गर्मी से काफी राहत प्राप्त हुई। इसके साथ-साथ कई इलाकों में तेज आंधी और तूफान के कारण पेड़ भी गिर गए। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर बिजली भी बंद रही। देहरादून में मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक बारिश हुई। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहे। 

बता दें कि मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने राज्य में 24 घंटें का अलर्ट जारी किया है। निदेशक का कहना है कि देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार सहित कई राज्यों में तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी है। इसके साथ ही कई स्थानों पर बारिश और बादल छाए रहने की भी संभावना जताई है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static