उत्तराखंडः तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, कई हिस्सों में जंगलों में लगी आग से मिली राहत

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 10:56 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण लगातार धू-धू कर जंगल जल रहे हैं। इसी बीच पहाडों पर अचानक मौसम मे करवट ले ली। देहरादून सहित अन्य जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।

बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट 
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर में अचानक तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। इसके साथ-साथ कई स्थानों पर जंगलों में लगी आग भी बारिश के बाद बुझ गई है। बारिश के बाद स्थानीय लोग काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ बारिश से जंगलों में लगी आग बुझ गई है वहीं इससे तापमान में भी गिरावट आ गई है। 

कई हिस्सों में लगी भीषण आग बुझी 
बारिश से देहरादून, चंपावत और अल्मोड़ा सहित कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई। तेज आंधी और तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़के बाधित हो गई। इसके अतिरिक्त बाजार सहित कई क्षेत्रों में लोगों को जलभराव का सामना भी करना पड़ा। बता दें कि झमाझम बारिश के बाद जंगलों की आग और वातावरण में छाई धुंध भी साफ हो गई। इसके साथ ही बारिश के बाद मौसम भी काफी सुहावना हो गया है।
 

Nitika