उत्तराखंडः बद्रीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर बारिश और भूस्खलन का दौर जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 12:03 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है। खांखरा-कमोल्डी मोटरमार्ग के शिवपुरी में भारी मात्रा में मलबा आने और पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया। मोटरमार्ग पर ग्रामीण जनता कई घंटे देर तक फंसी रही, जिसके बाद लोनिवि के जेसीबी ने मार्ग को खोलने लायक बनाया। 

वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि लिंक एवं पैदल मार्गों के बंद होने पर शीघ्र खुलवाने की कार्रवाई की जा रही है। यहां बारिश और भूस्खलन से जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मोटरमार्ग भी परेशानी खड़ी कर रहे हैं, जिस कारण कई गांवों का संपर्क कट गया है। 

उन्होंने बताया कि गांवों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ गई है। ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लगभग 8 मोटरमार्ग बंद हो गए हैं। इन मोटरमार्गों के बंद होने से ग्रामीण जनता का संपर्क सभी जगह से कट चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static