मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य के अधिकतर हिस्सों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 06:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की सभावना जताई है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम  सिंह के अनुसार, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और हल्की बारिश की आशंका जताई है। वहीं पर्वतीय जिलों के कई जगहों पर हो रही बर्फबारी से ठिठुरने वाली ठंड होने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 

वहीं चारधाम की चोटियों के अतिरिक्त 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static