मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 05:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है।
राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को ओलावृष्टि हो सकती है। अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त 28 और 29 जून को भी कुमाऊं के इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं।

बता दें कि सोमवार रात को भी पिथौरागढ़, चमोली और बद्रीनाथ जिले में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी हुई। 
 

Nitika