मौसम विभाग का अनुमानः अगले 7 दिनों तक राज्य में हो सकती है मूसलाधार बारिश

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 12:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अगले सप्ताह मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि राज्य में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इससे जंगलों में लगी आग भी शांत हो सकेगी और लोगों को भी गर्मी से राहत मिल सकेगी। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 1 जून से लेकर 7 जून तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। राज्य में अगले सप्ताह बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आएगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ पिछले कई दिनों से जंगलों में लगी आग पर भी काबू पाया जा सकेगा। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों में हवा और गर्मी के कारण जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। इसके कारण वन संपदा जवकर राख हो चुकी है। सरकार और वन विभाग के द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static