उत्तराखंड में अगले दो दिन तक रहेगा बारिश का माहौल, मौसम विभाग ने दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 03:52 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अगले दो दिनों सोमवार तक बारिश और बफर्बारी होने के आसार है। मौसम विभाग ने आज सुबह बताया कि राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल एवं चम्पावत जिलों में आज कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा है।

वहीं गर्जन के साथ बौछार पड़ने का अनुमान है 7 राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। जबकि रविवार को उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल एवं चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा गर्जन के साथ बौछार पड़ने के आसार है।

इसके साथ ही, दो जनपदों उत्तरकाशी एवं चमोली के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बफर्बारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 अक्तूबर तक राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static