स्वामी सानंद की मौत को जल पुरुष ने करार दिया हत्या, कहा- होनी चाहिए निष्पक्ष जांच

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 05:01 PM (IST)

ऋषिकेशः गंगा की रक्षा को लेकर 111 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी सानंद का गुरुवार को ऋषिकेश के एम्स में हृदय गति से निधन हो गया। उनकी मौत के बाद राजनेताओं और साधु-संतों सहित कई लोगों ने उनकी मौत पर आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार, मातृ सदन के परम अध्यक्ष के बाद जल पुरुष के नाम से विख्यात गंगा प्रेमी राजेंद्र सिंह ने एम्स अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए स्वामी सानंद की मौत को हत्या करार दिया है। जल पुरुष ने कहा कि उन्होंने जब स्वामी से अस्पताल में मुलाकात की थी तो वह बिल्कुल स्वस्थ थे लेकिन फिर अचानक उनका निधन हो जाना हत्या प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी की हत्या करना देश के भविष्य के लिए काम कर रहे लोगों को डराने का प्रयास करना है। 

वहीं भारत साधु समाज के उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि स्वामी सानंद की अचानक मौत हो जाना निष्पक्ष जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि स्वामी सानंद से पहले भी कई संतों ने गंगा की रक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग किया है। स्वामी की मौत के बाद सरकार को अब गंगा की रक्षा की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। 

Nitika