राज्यसभा सांसद का सरकार से अनुरोध- प्रवासी कामगारों की घर वापसी की तत्काल की जाए व्यवस्था

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 03:35 PM (IST)

 

हल्द्वानीः लॉकडाउन के चलते देशभर के हजारों लोग भिन्न-भिन्न जिलों में फंसे हुए हैं। सभी राज्य सरकारों के द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने-अपने राज्यों में वापस बुलाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने त्रिवेन्द्र सरकार से प्रवासी कामगारों की घर वापसी की तत्काल व्यवस्था का अनुरोध किया है।

अजय टम्टा ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन की अनिश्चितता तथा आर्थिक क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते प्रवासी कामगारों में बढ़ रही हताशा के मद्देनजर राज्य के प्रवासी कामगारों को योजनाबद्ध तरीके से वापस लाने की दिशा में जल्द पहल करें।

वहीं राज्यसभा सांसद ने सीएम रावत से मांग करते हुए कहा कि वह अधिकारियों को इसके लिए ठोस योजना बनाकर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दें। बता दें कि मुंबई, मध्यप्रदेश, यूपी और हरियाणा, गुजरात सहित अन्य कई राज्यों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।

Nitika